HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, कहा- प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा...

Dhanbad: धनबाद पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, कहा- प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा आपके विचारों एवं सुझावों को

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी बीसीसीएल और धनबाद के दौरे पर पहुंचे। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और कंपनी के निदेशक मंडल ने बरवड्डा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। मंत्री जी के साथ कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और कोल इंडिया के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद भी मौजूद थे। धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी इस दौरे में उनके साथ रहे।

कोयला नगर मुख्यालय पहुंचने पर, मंत्री जी ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर कोयला शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कोयला नगर स्थित पंचवटी इको-पार्क में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। बीसीसीएल धनबाद से शुरू हुए इस अभियान में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियाँ और कोयला मंत्रालय के अधीन अन्य कंपनियाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी रहीं। इस अभियान के तहत आज लगभग 300 स्थानों पर “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

दौरे के अगले चरण में मंत्री जी सिजुआ क्षेत्र के झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत चिह्नित भू-धंसान स्थल ‘सेन्द्रा बाँसजोड़ा’ का निरीक्षण करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने स्थानीय जनता और ग्रामीणों से चर्चा की और झरिया कोलफील्ड की आग और भू-धंसान की समस्या के समाधान तथा प्रभावित परिवारों के सुरक्षित पुनर्वास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में आपसे मिलने आया हूँ और आपके विचारों एवं सुझावों को प्रधानमंत्री जी तक पहुँचाऊंगा। हमें मिलकर इस समस्या का समाधान करना है।”

दौरे के अंतिम चरण में मंत्री जी ने बेलगड़िया पुनर्वास कॉलोनी स्थित मल्टी स्किल डेवेलपमेंट सेंटर (एम.एस.डी.आई.) का दौरा किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अभ्यर्थियों से बातचीत की। इसके बाद, उन्होंने कर्माटांड़ कॉलोनी में झरिया मास्टर प्लान के तहत बीसीसीएल परिवारों की शिफ्टिंग के लिए विकसित मकानों का निरीक्षण किया और वहाँ निवास कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की। पूरे दौरे में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट, धनबाद संवाददाता:)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular