गर्मी से बेहाल धनबाद को मौसम ने दी राहत, आसमान से बरसे ओले

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तपती धूप और उमसभरी गर्मी से बेहाल धनबादवासियों को गुरुवार की दोपहर अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने बड़ी राहत दी। बीते कई दिनों से सूरज की तल्खी और बढ़ते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा था। लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे, लेकिन गुरुवार को मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई।

ओलों की बौछार से ठंडक का अहसास

बारिश के साथ ओलों की बौछार ने लोगों को गर्मी से तत्काल राहत पहुंचाई। शहर के कई इलाकों में कुछ मिनटों तक ओलावृष्टि होती रही, जिससे सड़कों पर सफेद चमक दिखाई दी। मौसम में आई इस ताजगी से न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी सुकून झलकने लगा।

मौसम विभाग की चेतावनी—अभी और जारी रह सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक क्षेत्र में हल्की बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह मौसमीय बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है, जो झारखंड सहित पूर्वी भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है।

कृषि को भी मिलेगा लाभ

इस अनायास बारिश और ओलावृष्टि से जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं किसान वर्ग को भी इससे लाभ की उम्मीद है। खेतों में नमी बढ़ने से आगामी बुआई कार्यों में मदद मिल सकती है।

Share This Article