मिरर मीडिया : अपने निर्धारित ट्रैफिक व्यवस्था में जिला प्रशासन ने आंशिक बदलाव किया हैं जिसके तहत शहर की अब बसें पहले की तरह रात में स्टेशन रोड और बैंक मोड़ होकर गुजरेंगी। आपको बता दें कि बता दें कि स्टेशन रोड होकर बसों का परिचालन पर पाबंदी के बस एसोसिएशन ने उपायुक्त संदीप सिंह से मिलकर स्टेशन रोड होकर बसों का परिचालन फिर से करने की मांग की थी।
उपायुक्त ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए नया रूट जारी किया है। प्रशासन ने 2 सिंतबर, 2021 के आदेश में संशोधन किया है। जिसके तहत फिर से स्टेशन और बैंक मोड़ होकर बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है,साथ ही शहरी इलाके में भारी वाहनों को प्रवेश की भी अनुमति भी दे दी गई है। कारोबारियों के मांग पर इसकी अनुमति दी गई है
हालांकि इसकी अनुमति अभी सिर्फ रात 11 से सुबह आठ बजे तक दी गई। रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड पर एक बार फिर बसों को ठहरने की हरी झंडी दे दी गई गई। हालांकि इसकी समय सीमा तय होगी। इस रूट से आने जाने की तय अवधि के दौरान सिर्फ 5 मिनट ही बसों को मिलेगा।
जो रूट निर्धारण किए गए उसके अनुसार
धनबाद से बोकारो और पुरुलिया की बसें बरटांड़ बस स्टैंड, सिटी सेंटर, बेकारबांध राजू यादव चौक , डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक व बैंक मोड़ हो कर चलेंगी।
रांची व पुरुलिया से धनबाद आने वाली बसें बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बेकारबांध राजू यादव चौक, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन व सिटी सेंटर होकर बस स्टैंड जाएगी।

