मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर छाई गद्दा इलाके में अवैध रूप से देसी शराब बेचने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ पोस्ट धनबाद के प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला रेलवे परिसर के नजदीक अवैध रूप से देसी शराब बेच रही है। इस सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में गश्त की और महिला को दो बोतल देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी महिला ने अपना नाम रजिया खातून (उम्र 25 वर्ष), पति का नाम शाहिद अंसारी, और पता पुराना बाजार छाई गद्दा, थाना बैंकमोड़, जिला धनबाद बताया। बरामद की गई शराब प्लास्टिक की बोतलों में थी, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 2.5 लीटर थी। कुल 5 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य ₹1,500 आंका गया है।
पूछताछ के दौरान महिला कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी और अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगी। आरपीएफ ने मानवाधिकार नियमों का पालन करते हुए उसे गिरफ्तार किया और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।