संवाददाता, धनबाद: चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार, 29 दिसंबर 2024, को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। लगभग 5000 से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है।
चौकीदार पद की परीक्षा के लिए निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी:
- खालसा हाई स्कूल, बैंक मोड़
- डीएवी हाई स्कूल, दरी मोहल्ला
- डीएवी पब्लिक स्कूल, कुसुंडा
- अपग्रेडेड हाई स्कूल, लोवाडीह
- एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज, सिजुआ
- एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, धनबाद
- बीएसएस महिला महाविद्यालय, धनबाद
- डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर
- सरस्वती विद्या मंदिर, भूली
- पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, सरायढेला
- अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल, धनबाद
सभी 11 परीक्षा केंद्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ते के दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:30 बजे से कार्यरत रहेगा, और इसका दूरभाष नंबर 2311217, 2311807 एवं 100 है। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी होंगे।