डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आजाद नगर भूली स्थित मौलाना आजाद स्कूल ने रविवार को अपने 42वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्व विज्ञान दिवस (शांति एवं विकास) के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सोलर सिस्टम से स्मार्ट सिटी तक, बच्चों के आकर्षक मॉडल
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुल दस स्टॉल लगाए गए, जिनमें सोलर सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, दूषित जल प्रबंधन, और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों के इस वैज्ञानिक कौशल और विषयों की समझ ने दर्शकों का मन मोह लिया।
गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए चैरिटी फूड स्टॉल
वार्षिकोत्सव के दौरान चैरिटी फूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए धन एकत्रित करना था। इस स्टॉल से जुटाई गई राशि का उपयोग जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर किया जाएगा, जो विद्यालय के समाजसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
बच्चों में वैज्ञानिक समझ और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास
विद्यालय के अध्यक्ष एहसानूल हक और संयुक्त सचिव मो. शाकिर अंसारी ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक समझ, पर्यावरण संतुलन, और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर ऐसे आयोजनों का आयोजन करता रहता है।
बच्चों को मिला प्रोत्साहन, पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को उनकी मेहनत और प्रयासों के लिए प्रोत्साहन मिला।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।