मिरर मीडिया : धनबाद के चर्चित कोल कारोबारी मैनेजर राय उर्फ़ परमेश्वर राय को अंततः गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि राय को पुलिस ने मैथन के होटल से गिरफ्तार किया था जिसके बाद पूछताछ के लिए उसे मजिस्ट्रेट के पास उनके आवसीय कोर्ट में हाजिर किया गया। जहां से उन्हें धनबाद मंडल कारा में 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जेल भेजनें से पूर्व राय को गोविंदपुर थाने में रखा गया था जहाँ उससे पूछताछ की गई। इससे पहले न्यूज़ 11 के मालिक व चैनल हेड अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने शनिवार को रांची से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा था जिसके बाद झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी। दरअसल कोयला कारोबारी राकेश कुमार ओझा को ब्लैकमेल करने के आरोप में मैनेजर राय को धनबाद पुलिस ने मंगलवार के तड़के गिरफ्तार किया है।