DC, DDC सहित शहर के कई गणमान्य लोगो ने जताया शोक
मिरर मीडिया : पिछले कुछ समय से बीमार चल रही धनबाद के एसएसपी की 72 वर्षीय माता शकुंतला मेहता का आज गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। हाल ही उनका इलाज दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में कराया गया था। उन्होंने धनबाद एसएसपी के सरकारी आवास में अंतिम सांस ली।
इधर सूचना मिलते ही उपायुक्त संदीप कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, राजनेता, पत्रकार और शहर के तमाम गणमान्य लोग पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किए।
शुक्रवार को एसएसपी संजीव कुमार की माताजी का अंतिम संस्कार झरिया बोकारो की सीमा पर स्थित दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर किया जाएगा। फिलहाल एसएसपी के मातृ शोक की ख़बर मिलते ही शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए काफी संख्या में लोग एसएसपी के सरकारी आवास पहुंच रहे है।
गौरतलब है कि स्व.शकुंतला मेहता हजारीबाग की रहने वाली थी। उनके पति स्व.प्रदीप कुमार का पूर्व में ही निधन हो चुका है। बड़े पुत्र एसएसपी संजीव कुमार और छोटे पुत्र रवि प्रकाश एक व्यवसायी है।