धनबाद के टैलेंट को मिला सम्मान : आईसीटी चैंपियनशिप में चयनित 101 छात्रों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: आईसीटी चैंपियनशिप 2025 के तहत प्रखंड एवं जिला स्तर पर चयनित छात्र–छात्राओं को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 जिला स्कूल, बाबूडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने क्वालीफाई करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर कुल 101 चयनित छात्रों के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के आईसीटी इंस्ट्रक्टरों को भी सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर चयनित छात्रों को स्मार्ट वॉच, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र, जबकि प्रखंड स्तर पर चयनित छात्रों को बैग, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

उपायुक्त ने छात्रों से राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और पढ़ाई में निरंतर मेहनत करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों तथा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र–छात्राओं से संवाद किया और परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभु दत्त मिश्रा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मितु सिन्हा, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर अशोक कुमार रवानी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....