HomeधनबादDhanbad में 800 सीएफटी अवैध बालू को धनसार थाना ने किया जब्त...

Dhanbad में 800 सीएफटी अवैध बालू को धनसार थाना ने किया जब्त : कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad में अवैध बालू के परिवहन और भंडारण पर रोक को लेकर अब स्थानीय थाने की पुलिस भी सजग हो गई है इसी क्रम में धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दूहाटांड के पास पार्क के पास रखे करीब 800 सीएफटी अवैध बालू को धनसार थाना की पुलिस ने जप्त किया है।

Dhanbad के दुआटांड पार्क के पास अवैध तरीके से बालू का किया गया था भंडारण

Dhanbad मे अवैध बालू का स्टॉक
Dhanbad मे अवैध बालू का स्टॉक

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि खनिज संपदाओं की हो रही चोरी पर अंकुश को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार छापेमारी जारी है। क्षेत्र में अवैध बालू के परिचालन और भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी दुआटांड पार्क के पास अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया हुआ था जिसके बाद पार्क के पास रखे करीब 800 सीएफटी अवैध बालू को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से ज़ब्त कर थाना ले आया गया।

किसी अरुण यादव नाम के शख्स द्वारा अवैध तरीके से बालू को स्टॉक करने की बात

वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ के क्रम में यह बातें सामने आई की अरुण यादव ने अवैध तरीके से बालू को स्टॉक कर रखा है जिसके बाद उस पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है। अवैध तरीके से खनिज संपदाओं की हो रही चोरी और भंडारण को किसी भी हाल में क्षेत्र में फलने फूलने नहीं दिया जाएगा।

ज़ब्त किए बालू की अनुमानित कीमत 60000 के आसपास

धनसार थाना प्रभारी ने जिस तरह से उक्त कार्रवाई की है ऐसे में बालू कार्रवाइयों में हड़कंप मचा हुआ है ज़ब्त किए बालू की अनुमानित कीमत 60000 के आसपास बताई जा रही है। बीते दिनों एसडीएम ने भी चार अवैध बालू लदे वाहन को पकड़ा था

राज्य में NGT प्रभावी और बालू के उठाव पर रोक

बता दे कि राज्य में NGT प्रभावी है ऐसे में नदी घाटों से बालू के उठाओ पर रोक है मगर रोजाना अवैध तरीके से शहर में बालू के परिवहन और भंडारण जारी है अधिकारियों के संज्ञान में मामला है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू कारोबारी का मनोबल चरम पर है। 

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular