बिहार चुनाव को लेकर भले ही अभी तक तारीखों का ऐलान ना हुआ हो लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना अभी से ही शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में एक बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार प्रभारी बनाया है। धर्मेंद्र प्रधान के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और गुजरात बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सीआर पाटिल को अहम जिम्मेदारी दी है है।

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे अहम राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया है। धर्मेंद्र प्रधान के साथ सह-प्रभारी के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और गुजरात बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सीआर पाटिल को नियुक्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी चुनाव प्रभारी नियुक्त
बीजेपी ने बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है। वहीं, बिप्लब कुमार देब सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही भाजपा ने पार्टी नेता बैजयंत पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। मुरलीधर मोहोल बिहार चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पश्चिम बंगाल की तरह तमिलनाडु में भी साल 2026 में विाधानसभा चुनाव हैं।
धर्मेंद्र प्रधान को बिहार फतह की जिम्मेदारी
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए पहले से सत्ता में है, मगर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्राओं से माहौल थोड़ा बदला है। ऐसे में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि अच्छा-खासा सियासी अनुभव रखने वाले धर्मेंद्र प्रधान को बिहार फतह करने की जिम्मेदारी दी गई है।
6 अक्टूबर के बाद होगा तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार आयोग 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।