मसाले की फैक्ट्री में काम करता था धीरज विश्वकर्मा
मिरर मीडिया : हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला 35 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज विश्वकर्मा नामक लगभग 35 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पत्नी व बच्चों के साथ हाउसिंग कॉलोनी में रहता था।
वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई। सूत्रों कि माने तो मृतक आनंद साव के मसाले की फैक्ट्री में काम करता था। जबकि घटना के सम्बंध में साथ मे काम करने वाले सहकर्मी एवं पड़ोसी ने मृतक के आत्महत्या करने का कारण परिवारिक विवाद बताया।