Homeदेशडीज़ल के फिर बढ़े दाम : पेट्रोल स्थिर

डीज़ल के फिर बढ़े दाम : पेट्रोल स्थिर

मिरर मीडिया : पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि से परेशान जनता को राहत नहीं मिली कि फिर से डीजल के मूल्य में वृद्धि कर आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल को 20 से 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि पेट्रोल के दाम स्थिर रखे गए हैं। बता दें कि करीब 70 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में वृद्धि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत आज की बढ़ोतरी के बाद 96.19 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दूसरी ओर कच्चे तेल में कल गिरावट दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत फिसलकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Most Popular