डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना।
इस दौरान नागरिकों द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की स्थिति, स्वरोजगार के लिए सहयोग, राशन कार्ड में अपडेट, घर खाली कराने, निजी विद्यालय में नामांकन, ट्राई साइकिल की मांग, कृषि ऋण व दाना गोदाम के लिए, स्कूल फीस में बढ़ोतरी की शिकायत, नाली निर्माण, पशुपालन विभाग की योजना का लाभ लेने संबंधी आवेदन, लंबित वेतन भुगतान, एनओसी, एक्स सर्विसमैन को भूमि आवंटन, पेयजल, भूमि अधिग्रहण संबंधी जानकारी, दिव्यांग पेंशन, सड़क मरम्मतीकरण, अवैध रूप से गोदाम संचालन की शिकायत समेत जनहित से जुड़ी समस्याओं से संबंधित अन्य आवेदन एवं मांग पत्र प्राप्त हुए।
उपायुक्त द्वारा सभी नागरिकों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को अग्रसारित कर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता से करें ताकि नागरिकों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

