रामगढ़। जिले में संचालित मध्यान भोजन योजना की सुचारुता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मोनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की।
बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी ने जिले के सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सतत निगरानी में मध्यान भोजन योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
उपायुक्त चंदन कुमार ने मध्यान भोजन की रियल टाइम मॉनिटरिंग को प्रभावशाली बनाने के लिए बीआरपी, सीआरपी और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों को निरीक्षण के बाद रिपोर्ट गूगल ड्राइव पर अपलोड करने का निर्देश दिया, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने सभी विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा। साथ ही ऐसे विद्यालय, जहां किचन गार्डन विकसित किया जा सकता है, उन्हें चिन्हित कर जल्द पहल करने का निर्देश दिया।
बैठक में गैस कनेक्शन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए शेष बचे विद्यालयों में जल्द से जल्द गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उपायुक्त ने 60 वर्ष से अधिक आयु की रसोइयों को वृद्धा पेंशन का लाभ और सभी रसोइयों का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विद्यालयों में एक निर्धारित समय पर बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की निगरानी के साथ-साथ बच्चों को पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित कराना रहा।