जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा के पास ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है।आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की अवैध धंधे से जुड़ी एक महिला रेशमा खातून को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लगभग 5.06 ग्राम ब्राउन शुगर का पैकेट बरामद हुआ है। जिससे करीब 500 से 600 पुड़िया बनाई जा सकती है। इसके साथ ही महिला के पास से ₹12 हज़ार 320 नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल रेशमा खातून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आदित्यपुर : ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का खुलासा, महिला पुलिस हिरासत में

Leave a comment