मिरर मीडिया : दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के सदस्यों ने शनिवार को डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे से मिलकर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें विस्थापितों को नियोजन, जमीन का मालिकाना हक ,सीएसआर के माध्यम से विस्थापित गांव के विकास कार्य जिसमें,बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधा सहित कई मांगों को रखा। जिसमें धनबाद जिले एवं जामताड़ा जिले के गांव में सीएसआर के माध्यम से विकास कार्य चलाना शामिल है। जिस पर परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही।
इस बैठक में दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव उत्पल चक्रवर्ती, एग्यारकुन्ड प्रखंड के प्रमुख श्रीमती संगीता महतो, समिति के मैथन शाखा के अध्यक्ष काशीनाथ साव, सचिव अमरनाथ साहू ,सदस्य कार्तिक महतो और डीवीसी प्रबंधन के तरफ से परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, डीवीसी प्रबंधन के महाप्रबंधक मानव संसाधन ए श्रीवास्तव ,डीवीसी प्रबंधन के उप निदेशक मानव संसाधन सुनील महतो , और सहायक निदेशक मानव संसाधन के तपस कुमार राय मौजूद थे सभी विषयों में सफलतापूर्वक विस्तृत रूप से वार्ता हुई l