जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में कई कामों को अब तक को संवेदकों ने अब तक शुुुरु ही नहीं किया है। ऐसे लापरवाह संवेदकों को निगम ने अल्टीमेटम दिया हैै। नगर निगम के वार्ड नंबर 8, 9,10 में चल रहे पेबर ब्लॉक व नाली निर्माण के कार्यों के पर समीक्षा के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने संवेदको द्वारा अब तक 50% से ज्यादा कार्यों को आरंभ नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं को संवेदको से संपर्क करते हुए 1 सप्ताह के भीतर कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा विकास की योजनाओं का कार्य सही समय से आरंभ नहीं होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा व योजनाओं के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पदाधिकारी ने समय से कार्य आरंभ नहीं करने वाले संवेदकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियंताओं को वर्तमान में चल रहे नाली निर्माण व पेबर ब्लॉक के कार्यों को गुणवत्ता की जांच तथा उसमें लगे सामग्री की जांच करने का निर्देश दिया। कार्य की गुणवत्ता नहीं बनाए रखने पर संबंधित संवेदको को शो-कॉज व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और उचित ढंग से कार्य करने के लिए संवेदको को निर्देश दिया गया है।
लापरवाह संवेदको को निगम का अल्टीमेटम, आरंभ ही नहीं हुआ 50% से अधिक काम

Leave a comment