बलियापुर: चौकीदार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का वितरण शुरू

KK Sagar
2 Min Read

बलियापुर अंचल कार्यालय में आज से चौकीदार परीक्षा के एडमिट कार्ड का वितरण प्रारंभ हो गया है। अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह स्वयं इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। एडमिट कार्ड वितरण की जानकारी जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

परीक्षा की तिथि और स्थान

अंचल अधिकारी ने जानकारी दी कि यह परीक्षा 29 तारीख को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया

बलियापुर अंचल क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड अंचल कार्यालय से प्राप्त करें।

एडमिट कार्ड का वितरण सुबह 10:00 बजे से शुरू हो चुका है और कल भी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा।

एडमिट कार्ड लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होकर ही एडमिट कार्ड लेना होगा। किसी रिश्तेदार या मित्र को एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा।

सुरक्षा और पारदर्शिता

एडमिट कार्ड वितरण के दौरान अभ्यर्थियों का अंगूठा निशान और हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।

अंचल अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर अपना एडमिट कार्ड लेने और परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....