धनबाद: संविधान निर्माता, भारत रत्न और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को धनबाद के अंबेडकर चौक (डीआरएम चौक) पर जिला प्रशासन की ओर से एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने कहा, “बाबा साहेब न केवल संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे एक विचारधारा थे, जिन्होंने भारत को सामाजिक समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान का मार्ग दिखाया।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अंधविश्वास से ऊपर उठकर शिक्षा को अपना हथियार बनाएं।

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। वे सिर्फ कानूनविद नहीं, बल्कि समाज सुधारक और प्रेरणास्रोत थे।”
इस मौके पर नेशनल फेडरेशन ऑफ अंबेडकर मिशन, नगर निगम, डीआरडीए और अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में शशि भूषण कुमार, अनूप कुमार सामंता, विशाल कुमार, चिंटू कुमार व मनिष कुमार सहित कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर ने यह सिद्ध किया कि बाबा साहेब अंबेडकर का संदेश आज भी जन-जन के हृदय में जीवंत है और उनका जीवन दर्शन आज भी सामाजिक समरसता की मशाल बनकर जल रहा है।