जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 23 मई 2025 को विद्यालयों में उपलब्ध कराए जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जमुई जिला अंतर्गत सोनो एवं झाझा प्रखंड के कुल 436 विभिन्न विद्यालयों में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से सघन जांच अभियान चलाया गया।





इस अभियान के दौरान विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, मात्रा एवं वितरण की जांच की गई। जांच के क्रम में भोजन की सामग्री, भोजन बनाने की प्रक्रिया, भोजन की स्वच्छता एवं वितरण के तरीके जैसे विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसके अतिरिक्त, जांच दल को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश देते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।