उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार को 2 जगह छापा मारी अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया गया जिसमे दोपहर में बाघमारा के गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी एफ-1 पैच की खुली खदान से अवैध रूप से खनन एवं भंडारण किया हुआ लगभग 8 टन कोयला जब्त किया गया जबकि शाम लगभग 06:30 में खरखरी कोलियरी, एनएच-32 शान होटल के बगल में गोविंदपुर क्षेत्र से अवैध रूप से खनन एवं भंडारण किया हुआ लगभग 24 टन कोयला जब्त किया।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि दोनों स्थानों से जब्त किया गया 32 टन कोयला को संबंधित कोलियरी प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है।
इस संबंध में महेशपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार विमला ने इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध मधुबन थाना में कांड संख्या 100 / 2023 तथा कांड संख्या 101 / 2023, दिनांक 29.12.2023, धारा 414/ 34 आईपीसी एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 7/9/13 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं SDM ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा।
छापेमारी अभियान में अंचल अधिकारी बाघमारा, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, मधुबन थाना की पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम मौजुद थी