अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 4 वाहन जब्त

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : ​उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर ज़िले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए खनन टास्क फोर्स ने एक विशेष अभियान चलाया है। इसी कड़ी में, खनन विभाग की टीम ने बिरसानगर और श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्रों के अलग-अलग बालू घाटों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

​छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे 4 वाहनों को जब्त किया गया है। इन सभी वाहनों के खिलाफ बिरसानगर और श्यामसुंदरपुर थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

​जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।

Share This Article