Dhanbad में झालसा के तत्वावधान मे आगामी आठ जून को सड़क दुर्घटना दावा से संबंधित विवादों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारीयों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने न्यायिक पदाधिकारीयों , इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद राकेश रोशन ने बताया कि सड़क दुर्घटना से संबंधित व्यवहार न्यायालय धनबाद में आगामी 8 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियाों की समीक्षा प्रधान न्यायाधीश ने की।
सड़क दुर्घटना से संबंधित कुल 1317 मामले लंबित है जिसमें अब तक 748 वाद के वादी एवं प्रतिवादियो को नोटिस भेजा जा चुका है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सुलाह /समझौते के माध्यम से वादों का निपटारा कराया जाए ताकि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार को त्वरित एवं सुलभ न्याय और आर्थिक मदद मिल सके।