मिरर मीडिया : धनबाद में व्यापारियों पर लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र सोमवार को जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स बैंक मोड़ ने एक बैठक आहूत की है। बता दें कि इस बार व्यापारीगण आरपार के मूड में हैं। जबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी ना हो जाए तबतक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं बुधवार से अनिश्चितकालीन दुकाने बंद रखने का आह्वान भी किया है। जबकि सोमवार और मंगलवार को अपराधियों के आतंक के ख़िलाफ शहर में व्यापारियों को एकजुट कर तीव्र आंदोलन के लिए बैनर और पोस्टर भी लगाएंगे।
बता दें कि बीती रात कार सेंटर के संचालक को अज्ञात अपराधी ने दुकान में गोली मार दी थी इसके बाद पूरे व्यवसाईयों में आक्रोश व्याप्त है और इसी को लेकर रविवार को जिले के सैकड़ो व्यवसाई एकजुट होकर रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठे हैं जहाँ विधायक राज सिन्हा, सांसद PN सिंह, विधायक ढुल्लु महतो भी समर्थन में उतर आएं और सरकार के ख़िलाफ नाराजगी जताई।
इधर रविवार को एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जहां ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,तीन डीएसपी एवं कई थानों के थानेदार मौजूद रहे और संगठित अपराध पर कैसे शिकंजा कसना है इस पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मामले में पुलिस ने एक टीम का भी गठन किया है।
वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है उनकी तमाम संवेदनाएं व्यवसायी वर्ग के साथ है। व्यावसायिक वर्ग पुलिस को सहयोग करें औऱ थोड़ा धैर्य का परिचय दें, जो भी गैंग या अपराधी इस घटना में संलिप्त हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।