जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की तबियत अचानक खराब हो गई। तबियत बिगड़ता देख उपायुक्त ने ही उन्हें आनन–फानन में इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त विजया जाधव औचक निरीक्षण करने जिला शिक्षा कार्यालय पहुंची थी। यहां वह बीपीएल परिवार के एडमिशन, जाति प्रमाण पत्र और अन्य कागजों की जांच कर रही थी। इसी बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमार बरेलिया का शरीर कांपने लगा, उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया। यह देख उपायुक्त ने उन्हे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचावाया।
औचक निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, बिगड़ी जिला शिक्षा पदाधिकारी की तबियत, टीएमएच में भर्ती

Leave a comment