HomeJharkhand NewsJamshedpur :पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण,...

Jamshedpur :पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मतदान करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा परिसर में मतदान कर्मी, पुलिस बल व गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए बनाये गए पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार मौजूद रहे।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक हुए मतदान की जनकारी ली। साथ ही हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को गाइड किए जाने तथा मतदान सुविधा केन्द्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की उपलब्धता से अवगत हुए। साथ ही चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को निर्देश दिया कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

बता दें कि 03 नवंबर से पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी व आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू है। वोटिंग को लेकर मतदाता भी काफी उत्साहित हैं। मतदान के बाद जिले के कार्मिक उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रूप में में फोटो डालकर मतदाताओं से 13 नवंबर को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।

Most Popular