Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी,...

Jamshedpur : ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। साथ ही तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग रांची, झारखण्ड को समर्पित करने का निर्देश निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को दिया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Most Popular