राज्य स्थापना दिवस पर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह, लाभुकों के बीच 11 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की परिसंपत्ति का किया वितरण

Manju
By Manju
8 Min Read

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला उपायु मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत संबोधन उप विकास आयुक्त ने किया।

इस अवसर पर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के लाभुकों के बीच स्वास्थ्य मंत्री व जिला उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा 11 करोड़ 20 लाख रूपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। जेएसएलपीएस से स्वयं सहायता समूहों को फुलो झानो आशीर्वाद योजना, रिवॉल्विंग फंड, क्रेडिट लिंकेज, आपूर्ति विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती व लुंगी-साड़ी का वितरण, नगर निकायों द्वारा DAY NULM के तहत महिला समिति को एसएचजी क्रेडिट लिंकेज तथा पीएम स्वनिधि का लाभ, रिवॉल्विंग फंड, पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गव्य विकास विभाग द्वारा दुघारू गाय योजना, साथ ही केसीसी, मुद्रा लोन, मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, पंचायती राज विभाग से पंचायत ज्ञान केन्द्र, डीआरडीए से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास, मनरेगा, आईटीडीए से वन पट्टा का वितरण, सीएमईजीपी, बिरसा आवास योजना का स्वीकृति पत्र, पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप, खेलो झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण, एमएमडीपी किट, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सर्वजन पेंशन की स्वीकृति, समाज कल्याण से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कृषि विभाग से पंपसेट का वितरण कुल 110 से ज्यादा लाभुकों को व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम स्थल में 16 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई। माननीय मंत्री द्वारा स्टॉल का अवलोकन कर ज्यादा से ज्यादा लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मंत्री बन्ना ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा तथा सभी वीर बलिदानियों को नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो विकसित झारखंड का सपना देखा था, राज्य सरकार उस दिशा में अग्रसर है। राज्य सरकार झारखंडवासियों के हित में कई कल्याणाकारी योजनाएं संचालित कर रही है तथा बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ लोगों को दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्वजन पेंशन जैसी योजना से सभी आयु वर्ग, अगड़ा, पिछड़ा को लाभ दिया जा जा रहा। बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि जैसी योजना है वहीं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ा जा रहा।

मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य हमेशा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए जुझारूशील रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लगातार राज्य वासियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं धरातल पर लाई हैं। फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं द्वारा राज्य वासियों को लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है और हॉकी, तीरंदाज़ी जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में राज्य के खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और विश्व पटल पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। स्वास्थ विभाग के अंतर्गत जिला में मिशन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत अव्वल कार्य किया गया वहीं टीबी उन्मूलन अभियान के तहत भी लक्ष्य अनुरूप कार्य किया जा रहा है। अंत में उन्होने कहा कि झारखंड की इस रत्नगर्भा धरती के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और राज्य को प्रेम, एकता और समरसता के साथ जोड़कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास है। उपायुक्त ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनायें दी। अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन दूरस्थ-ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है। आगामी 24 नवंबर से 26 दिसबंर तक ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस योजना के तहत जिले के हर एक पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं व उनकी परेशानियों का निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम में जितने भी आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए जाएंगे उनका समयबद्ध निष्पादन होगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर दूरस्थ पंचायत स्तरीय शिविरों में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहकर योजनाओं का लाभ ग्रामीण तक पहुंचायेंगे। राज्य सरकार की महत्वाकंक्षी योजनाओं से जन जन को लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन दूरस्थ इलाकों के हर एक योग्य लाभुक को आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि झारखंड व झारखंड वासियों के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। इसी दिन झारखंड व झारखंड वासियों को एक नई पहचान मिली। इसमें हम सभी राज्यवासियों की जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता भी जुड़ी है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है और जीवन स्तर के मानकों की बात करें तो राज्य बेहतरी के पथ पर है। सभी क्षेत्रों में राज्य ने लगातार प्रगति की है किंतु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। राज्य की विकास यात्रा में साामजिक संगठनों, गैर सामाजिक संगठनों व प्रत्येक व्यक्ति का विशेष योगदान होता है। उन्होने अपील किया कि जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं जिम्मेदारियों के साथ कर्त्वयों का निर्वह्न करें, जिम्मेदारियों को समझें और पालन करें, सबके प्रयास से झारखंड निश्चित रूप से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *