जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विधायक जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी एस.डी तिग्गा, सभी बीईईओ शामिल हुए।

उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता अभ्यास में उत्कृष्टता को पहचानने, प्रेरित करने और स्वच्छता की आदत को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का उद्देश्य उन स्कूलों को सम्मानित करना है, जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मूल्यांकन का मापदंड पेयजल, प्रसाधन, साबुन से हाथ धोना, स्कूल का व्यवस्थित संचालन, रखरखाव, बच्चों के क्षमता निर्माण, कोविड के बचाव की तैयारी में अच्छा प्रदर्शन रहा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला से 2106 स्कूलों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जनवरी से अप्रैल माह तक किया गया, जिसका दूसरे संकुल के सीआरपी द्वारा मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के बाद 298 विद्यालय को 5 स्टार रेटिंग मिली जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है। करीब 400 विद्यालय 4 स्टार तथा अन्य विद्यालय की रेटिंग 3 स्टार व उससे कम रही। इनमें से 38 विद्यालयों को विभिन्न श्रेणी में भारत सरकार के पोर्टल द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र मिला, जिसमें 8 विद्यालय ओवरऑल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रहे उसके अलावा 30 अन्य विद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र मिला, जिसे समारोहपूर्वक उपायुक्त द्वारा संबधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को प्रदान किया गया तथा सभी को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी।

ओवर ऑल श्रेणी में मिडिल स्कूल चंदोवा, संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला, एच एस टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा, एडीएलएस मिडिल स्कूल कदमा, केजीबीवी जमशेदपुर, पी.एस कदमा, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल टंगराईन, केजीबीवी पोटका शामिल हैं। वहीं सब कैटेगरी में अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मधुपुर, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल नांडुप, केजीबीवी धालभूमगढ़, मिडिल स्कूल करनडीह, मिडिल स्कूल सेंट्रल करीमिया साकची, अपग्रेडेडे मिडिल स्कूल दुधकुंडी, केजीबीवी बहरागोड़ा, प्राथमिक विद्यालय पुड़ीहासा, प्राथमिक विद्यालय नुतनडीह, मिडिल स्कूल सुंदरनगर, अपग्रेडेड सरकारी मिडिल स्कूल बाल भारती JAP-6, मिडिल स्कूल संत मैरी बिष्टुपुर, एटोमिक इनर्जी सेंट्रल स्कूल नरवा पहाड़, हाई स्कूल जादूगोड़ा, मिडिल स्कूल गितिलता, मिडिल स्कूल श्यामा प्रसाद खासमहल, लोयोला स्कूल जमशेदपुर, हाई स्कूल माधो सिंह मेमोरियल, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल खेजुरिया, अपग्रेडेड हाई स्कूल कुकराडीह, गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को, तारापोर स्कूल, केजीबीवी घाटशिला,अपग्रेडेड मिडिल स्कूल धातकीजीह, प्राथमिक विद्यालय गोराडीह, हिन्दुस्तान मित्र मंडल, शेयन (SHEYN) इंटरनेशनल स्कूल, सेक्रेड हर्ट कॉन्वेन्ट स्कूल, हाई स्कूल जमशेदपुर शामिल हैं।