जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर वर्तमान ग्रीष्मकाल में पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर अन्तर्गत पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में 8083632535, 06572440111 के अतिरिक्त प्रमंडलीय कार्यालय आदित्यपुर में रविशंकर मुखी व लाल मार्डी के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी, जिसका दूरभाष संख्या 8271659776 व 8409015475 है। आम जनता पेयजल समस्या संबंधी शिकायत(नलकूप व पाईप जलापूर्ति) इस दूरभाष पर दर्ज कराई जा सकती हैं। साथ ही विभागीय टोल फ्री नं0-18003456502 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा सभी प्रखंड कार्यालय में शिकायत पुस्तिका रख दी गई है, जिस पर ग्रामीण शिकायत दर्ज कर सकते हैं। संबंधित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के दूरभाष पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
यहां दर्ज करा सकते है शिकायत
- अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, आदित्यपुर, 8002536460, कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर, गम्हरिया, तथा सीतारामपुर क्षेत्र पाईप जलापूर्ति योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)
- रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, आदित्यपुर, 9234012083, कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर-1, (आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)
- रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, गम्हरिया, 9234012083, कार्यक्षेत्र- गम्हरिया क्षेत्रान्तर्गत पाईप जलापूर्ति योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)
- रविन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, सीतारामपुर, 9234012083, कार्यक्षेत्र- सीतारामपुर क्षेत्रान्तर्गत पाईप जला0 योजना(आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित)
- अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता अवर प्रमंडल, मानगो, 8002536460, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना एवं पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड नलकूप व ग्रामीण जलापूर्ति योजना
- पंडित कुमार महतो, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता मानगो प्रशाखा-1-2, 9934173014, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित
- पंडित कुमार महतो, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, पटमदा, 9934173014, पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड नलकूप व ग्रामीण जला0 योजना
- अर्जुन शाही, मानगो जलापूर्ति योजना, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, 7903304942, मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित
- सुनील दत्त, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, जुगसलाई, 9386223101, जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना एवं पोटका प्रखंड नलकूप व ग्रामीण जलापूर्ति योजना
10 . सत्य प्रकाश पाण्डेय, कनीय अभियंता अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, जुगसलाई, 7979080037, जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित
- डोमन रजक, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, पोटका, 8789744066, पोटका प्रखंड नलकूप एवं लघु ग्रामीण जला0 योजना
- संदीप शर्मा, जुगसलाई जलापूर्ति योजना, आउट सोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, 8340558001, जुगसलाई शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित