मिरर मीडिया : प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने आज आइआइटी आइएसएम में उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस क्रम में उन्होंने आइआइटी आइएसएम के सभागार, जिन स्थलों पर उपराष्ट्रपति का भ्रमण निर्धारित है, का निरीक्षण किया।[su_image_carousel source=”media: 51194,51192,51191,51190″ limit=”22″ crop=”none”]
इस दौरान उनके साथ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।