डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: डीएमएफटी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 1-2 दिन में मिलेगा बकाया वेतन: डीएमएफटी से बहाल स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मामले में संज्ञान में लेते हुए सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने को लेकर पहल शुरू कर दी है और बताया कि एक से दो दिनों में सभी के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
एक से दो दिन में वेतन का होगा भुगतान:DDC
मिरर मीडिया से बात करते हुए उप विकास आयुक्त सादात अनवर बताया कि कुछ क्वेरी थे जिसे लेकर सिविल सर्जन से जानकारियां मांगी गई थी ।फाइल तैयार कर लिया गया है,1 से 2 दिन के अंदर वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा|
4 महीने से नही हुआ वेतन का भुगतान
दअरसल, डीएमएफटी से बहाल 150 अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है।वेतन नहीं मिलने के कारण सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों में काफी नाराजगी है। सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन से भी मुलाकात की थी और वेतन भुगतान नहीं होने पर हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।
हालांकि सिविल सर्जन कार्यालय से फाइल DDC कार्यालय बढ़ा दिए गए थे ।जहां से कुछ क्वेरी किए गए थे ।जिसके बाद सिविल सर्जन ने जवाब देते हुए फाइल को आगे बढ़ा दिया था।
इस दौरान संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण थोड़ी समस्या हुई। लेकिन उप विकास आयुक्त ने बताया कि बहुत जल्द अब वेतन का भुगतान स्वास्थकर्मीयो को कर दिया जाएगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।