झांसे में न आएं: जमशेदपुर में नौकरी के नाम पर सैंकड़ों लोगों को ठगने वाले तीन रैकेट का भंडाफोड़

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन अलग-अलग गिरोहों का पुलिस और स्थानीय लोगों ने पर्दाफाश किया है। इन मामलों में साकची, बारीडीह और कपाली ओपी क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह बेरोजगार युवाओं को आकर्षक नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे थे। खासकर कपाली क्षेत्र में एक ठगी रैकेट ने 200 से अधिक युवाओं को अपना शिकार बनाया था।

कपाली में 200 से अधिक युवाओं से ठगी, चार सुपरवाइजर हिरासत में

चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। स्थानीय लोगों ने चार सुपरवाइजरों को रंगे हाथ पकड़कर कपाली पुलिस को सौंप दिया। ये आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों से आए भोले-भाले युवाओं को कंपनी में नौकरी का लालच देकर 30-35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे। इसके बाद उन्हें प्रोडक्ट प्रचार के नाम पर इधर-उधर घुमाया जाता था, लेकिन नौकरी नहीं दी जाती थी। गुरुवार सुबह पीड़ित युवकों ने स्थानीय लोगों को ठगी की जानकारी दी, जिसके बाद भीड़ ने सुपरवाइजरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने करीब 200 युवाओं को ठगा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और ठगी की कुल राशि का पता लगाया जा सके।

साकची में फर्जी नेटवर्किंग कंपनी का पर्दाफाश

साकची पुलिस ने एक फर्जी नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह कंपनी मल्टी-लेवल मार्केटिंग के नाम पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूल रही थी। पीड़ितों को न तो नौकरी दी गई और न ही उनके पैसे वापस किए गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए। जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका था।

बारीडीह में स्थानीय युवाओं का ठगी गिरोह पकड़ा गया

बारीडीह पुलिस ने एक अन्य मामले में स्थानीय युवाओं के एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। ये आरोपी बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस ने इनके पास से ठगी से संबंधित सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह छोटे स्तर पर काम कर रहा था, लेकिन इसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया।

पुलिस की जनता से अपील

जमशेदपुर पुलिस ने इन तीनों मामलों में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि इन ठगी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने कहा कि ठगी के इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड बिहार के लखीसराय का इनामुल हक हो सकता है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी के लिए किसी भी कंपनी या व्यक्ति को पैसे देने से पहले उनकी विश्वसनीयता की जांच करें। साथ ही, पीड़ितों से अनुरोध किया गया है कि वे नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Share This Article