जमशेदपुर : दुर्गा पूजा त्योहार के मद्देनजर 14 व 15 अक्टूबर को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा। 16 अक्टूबर(शनिवार) को टीकाकरण सेंटर पूर्ववत सन्चालित किये जायेंगे। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 14 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 36 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कीनन स्टेडियम सेशन साईट कल पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ही सन्चालित किया जाएगा। लाभुकों से अपील है कि ससमय केंद्र पर पहुंच कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी योग्य लाभुकों से अपील है की अपने नजदीकी टीका केन्द्रों पर जाकर कोविड टीका अवश्य लें। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
14 व 15 अक्टूबर को नहीं जाए वैक्सीनेशन सेंटर, दुर्गापूजा त्योहार को लेकर टीकाकरण कार्य रहेगा बंद

Leave a comment