HomeJharkhand Newsधनबाद : नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर...

धनबाद : नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

धनबाद: गोविन्दपुर मोड़ स्थित डॉ. अंजना कुमारी के नर्सिंग होम में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोविन्दपुर-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। डॉक्टर अंजना सदर अस्पताल धनबाद में भी कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार, मुर्गाबनी गांव के मजीद अंसारी की पत्नी नसीमा खातून की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। नसीमा ने 2 जनवरी को जुड़वा बच्चों को सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से जन्म दिया था। प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव होने के कारण उन्हें रांची रेफर किया गया, जहां रिम्स में उनकी मौत हो गई। शव लेकर जब परिजन गोविन्दपुर पहुंचे, तो उन्होंने नर्सिंग होम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि यह नर्सिंग होम पहले भी मरीजों की मौत को लेकर विवादों में रह चुका है। यहां इलाज में लापरवाही बरती जाती है, जिससे कई मरीजों की जान जा चुकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही गोविन्दपुर थाना प्रभारी एमडी रुस्तम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, हंगामे के कारण अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. अंजना कुमारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular