धनबाद – बच्चा चोरी मामले में सराहनीय कार्य के लिए चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद : बुधवार को जिला अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), पार्टी सचिव एवं केंद्रीय सदस्य की अध्यक्षता में बच्चा चोरी के संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई एवं सराहनीय भूमिका निभाने के लिए सुपरिटेंडेंट डॉक्टर डी. के. गिंदौरिया एवं हॉस्पिटल वरीय प्रबंधक डॉक्टर सी. एस. सुमन को सम्मानित किया गया।

जिला अध्यक्ष, पार्टी सचिव एवं केंद्रीय सदस्य ने दोनों चिकित्सकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर को टुंडी की एक आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा के बाद SNMMCH में भर्ती कराया गया।

25 दिसंबर को महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद रविवार को एक अज्ञात महिला वार्ड में पहुंची और बच्चे की देखरेख व जांच कराने के बहाने नवजात को लेकर फरार हो गई।

घटना के बाद से महिला वार्ड के बाहर आदिवासी समुदाय धरने पर बैठ गया और बच्चे को तत्काल वापस लाने की मांग करने लगा। वहीं नवजात शिशु चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन किया था।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....