HomeJharkhand Newsझारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील : चयनित...

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील : चयनित अभ्यर्थियों का हो रहा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी को देखते हुए रांची स्थित आयोग कार्यालय को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। प्रदर्शन की आशंका के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और आयोग कार्यालय के चारों ओर दो स्तर की बैरिकेडिंग की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पुलिस बल की तैनाती नामकुम चौक, खरसीदाग चौक, और रामपुर चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर की गई है। इन इलाकों में बैरिकेडिंग के साथ प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी आयोग कार्यालय के पास जाने से रोका गया है।

प्रदर्शनकारियों की अनुपस्थिति

सुबह 11 बजे तक प्रदर्शनकारियों की कोई उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। हालांकि, उन्होंने सुबह से प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कार्यालय के पास कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी

प्रदर्शन की आशंका के बावजूद आयोग ने अपनी प्रक्रिया जारी रखी है। सीजीएल परीक्षा के परिणाम पर लगे आरोपों को आयोग ने खारिज कर दिया है और 2145 चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है। आज सुबह से ही चयनित अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचकर अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करवा रहे हैं।

पृष्ठभूमि

परीक्षा में कथित गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर कई अभ्यर्थी नाराज हैं और परिणाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है और अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है स्थिति पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं, और प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular