मिरर मीडिया : एक बार फिर रसोई पर महंगाई की मार पड़ी है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में तेल कंपनियों ने 50 रूपये का इजाफा किया है। इसी के साथ दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ अब 6 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर
की कीमत में 8.50 रूपये की कमी की गई है। कीमत में और कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपये का हो गया है।