डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें कैरेबियाई राष्ट्र में कोविड-19 महामारी के दौरान उनके योगदान और भारत व डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए दिया गया। डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने बुधवार को भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किया।
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का है। यह भारत के संस्कार और परंपरा का प्रतीक है।” उन्होंने डोमिनिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और डोमिनिका की जनता का आभार व्यक्त किया।
भारत और डोमिनिका: महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और डोमिनिका दोनों लोकतांत्रिक राष्ट्र हैं और पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं। दोनों देशों में महिला राष्ट्रपति होना इस दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने भारत और डोमिनिका के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के लिए यह गर्व की बात है कि कोविड-19 संकट के समय डोमिनिका की सहायता की जा सकी।
तीन देशों की यात्रा का अंतिम चरण
प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में हैं। इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकों में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी, त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रोली और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से मुलाकात की। इन बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और कैरीकॉम देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।