डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। यह दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बने हैं। उनके साथ जेडी वेंस ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज नेताओं और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
दिग्गजों की ओर से बधाई संदेश
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर दुनिया के तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है। ट्रंप की इस नई पारी को लेकर दुनियाभर में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएँ दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूँ। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ!”
दोनों देशों के संबंधों पर ध्यान
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच पहले से ही अच्छे संबंध रहे हैं। दोनों नेताओं ने अपने पिछले कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाने के लिए कई अहम समझौते किए थे। अब एक बार फिर उम्मीद है कि ट्रंप का यह कार्यकाल दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा।
विश्व की निगाहें अमेरिका पर
डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनना न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। अब यह देखना होगा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका वैश्विक चुनौतियों का सामना किस तरह करता है और किस प्रकार नई नीतियाँ बनाकर विश्व में अपनी भूमिका को और मजबूत करता है।