आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत दर्जनों लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ : छात्र छात्राओं को मिला ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र व साइकिल

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडो में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को लाभ दिया जाना है। वहीं इसी क्रम में शनिवार 31 अगस्त को शुरू हुए आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज टुण्डी प्रखंड के बेगनरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में दर्जनों छात्र छात्राओं का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। वहीं कई छात्राओं के बीच साइकिल का भी ऑन द स्पॉट वितरण किया गया। इसके अलावा दर्जनों लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, जेएसएलपीएस वीडियो के बीच पहचान पत्र का भी वितरण किया गया।

ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र, साइकिल, पेंशन की स्वीकृति मिल जाने से लाभुक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कई आवश्यक काम अब आसानी से पूरे हो सकेंगे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....