मिरर मीडिया : करीब 50 से 60 की संख्या में आए अपराधियों ने बीसीसीएल पुटकी पीबी एरिया नंबर 7 के बोर्रागढ़ कोलियरी में जमकर उत्पात मचाया है। आपको बता दें कि अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने कर्मियों को बंधक भी बना लिया। वहीं इस घटना में कोलियरी के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अपराधियों द्वारा कितना लूटपाट किया गया इसका भी आंकलन अभी किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 12:30 बजे 50 से 60 की संख्या में आए अपराधियों ने गोलीबारी भी की जबकि वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं स्विच रूम में कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।