धनबाद: सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दर्जनों फुटपाथ दुकानदार मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचे और दुकान हटाए जाने का विरोध किया इस दौरान दुकानदारों ने रोटी दो या गोली दो के नारे भी लगाए ।
वहीं मौके पर मौजूद फुटपाथ दुकानदार का नेतृत्व कर रहे ने बताया कि उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम को लेकर दुकान हटाने को कहा गया था| उसके बाद जब पुनः दुकान लगाए जाने लगी तो निगम द्वारा हटाए जाने लगा | यह कहीं से न्याय संगत नहीं है। रोजी-रोटी के लिए दुकान लगाना अति आवश्यक है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सड़क से अस्थाई दुकानदारों को पूरी तरह से हटा दिया गया था | इसके बाद नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सड़क किनारे किसी भी हाल में दुकान नहीं लगेंगे | सभी को वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी |साथ ही उन्होंने बताया था कि सौंदर्य करण को लेकर यह कार्रवाई की गई है | सभी जगह ग्रीन पैच लगेंगे और दीवारों को पेंट कर शहर को सुंदर बनाया जाएगा| उपराष्ट्रपति के जाने के बाद दुकानदार फिर से दुकान लगना शुरू कर दिए इसके बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को हटाने की कवायद शुरू कर दी थी इसी को लेकर दुकानदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे |सोमवार को नगर निगम के इंस्पेक्टर के साथ दुकानदारों की वार्ता भी हुई थी, इसके बाद सभी को निगम कार्यालय बुलाया गया था| लेकिन मंगलवार को जब दुकानदार पहुंचे तो अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकीं जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
एक तरफ दुकानदारों को कहना है कि वह जहां दुकान लगाते थे वहां दुकान लगाएंगे दूसरी तरफ निगम का कहना है कि दुकानदारों को जगह दिया जाएगा मगर सड़क किनारे दुकान लगाने नहीं दी जाएगी। ऐसे में अब क्या कुछ निर्णय निगम द्वारा लिया जाता है यह देखना होगा।