गुरुवार की सुबह बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती में सैकड़ों लोगों दौरा आग लगने की घटना को अंजाम दिये जाने की खबर है। घटना के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे
खबर के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे और जिस जमीन पर दलित बसे थे, उसे भू माफिया जबरन बेचना चाह रहे थे और उसी को लेकर कई सालों से विवाद चल आ रहा था। रात को अचानक बड़ी संख्या में दबंग गांव पहुंचे और हवाई फायरिंग कर पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम कर दिया। उसके बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई, जहां दो दर्जन से अधिक झोपड़िया में आग लग गई, जहां अनाज समेत कुछ मवेशी जल गए।
घटना के बाद 11 लोगों की गिरफ्तारी
आगलगी की घटना के बाद लोगों के रहने और खाने का सारा सामान जल चुका है। इस घटना के बाद देर रात से ही इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सूचना के अनुसार पुलिस ने एक खोखा को भी बरामद किया है। पूरे इलाके में प्रशासन की टीम पीड़ितों को राहत मदद पहुंचा रही है।
दो दर्जन से अधिक मवेशी झुलशे
वहीं घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है और क्षति का आकलन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक मवेशी झुलश गए हैं। ग्रामीण पूरी तरह से भय के माहौल में हैं।
इलाके छावनी में तब्दील
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ एसडीम सहित आसपास के कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर अग्निशमन की कुल नौ गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। पड़ोसी जिला नालंदा से अग्निशम की टीम को बुलाया गया। फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ कर रही है।
दोनों पक्ष कर रहा है जमीन का दावा
बताया जा रहा है कि दलित समुदाय से ही दबंग लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो पड़ोस के ही गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने प्राणपुर गांव के मुनि पासवान एवं उसके सहयोगियों पर घर जलाने का आरोप लगाया है, जहां घटना के वक़्त गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया गया है। पूरा मामला जमीन के विवाद को लेकर बताया जा रहा है। कृष्णा नगर में कई सालों से दलित परिवार के लोग बिहार सरकार की जमीन पर बसे हुए थे। इसी जमीन को लेकर दूसरे पक्ष का भी इस पर दावा किया जाता रहा है।
मामला न्यायालय में लंबित
पूरा मामला न्यायालय में लंबित है और टाइटल शूट चल रहा है। इसी दरम्यान घटना को अंजाम दिया गया। जिसमे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अबतक कुल 21 घरों के जलने की पुष्टि की है। वहीं एसपी अभिनव धीमान ने शुरुआती दौर में कुल 10 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।