Homeधनबादडॉ अनिल बने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक व डॉ चंद्रभानु को बनाया गया...

डॉ अनिल बने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक व डॉ चंद्रभानु को बनाया गया धनबाद का नया सिविल सर्जन

मिरर मीडिया : सोमवार देर शाम स्वास्थ्य , चिकित्सा , शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर डॉ अनिल कुमार को एसएनएमएमसीएच के नए प्रभारी अधीक्षक बनाए जाने की घोषणा की।
वहीं निवर्तमान अधीक्षक डॉ एके वर्णवाल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सूचना के जरिए बताया गया है कि एसएनएमएमसीएच को चार नए चिकित्स मिलने वाले हैं। वहीं दो चिकित्सकों को दूसरी जगह भेजा जाएगा।
बता दें कि चिकित्सकों में एनेस्थेटिक डॉ पीयूष कुमार सेंगर, डॉ सीमा साहू, डॉ सरानी डहंगा व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ जयंत चक्रवर्ती शामिल हैं।
नए अधीक्षक बनने के बाद डॉ अनिल ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में दूर दराज से गरीब तबके के लोग आते हैं । ऐसे में इलाज के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ हजारीबाग के जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ चंद्रभानु प्रताप को धनबाद का नया सिविल सर्जन बनाया गया है और निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को बतौर उपाधीक्षक जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि डॉक्टर विश्वकर्मा धनबाद में लगभग 1 वर्ष तक रहे। इसके अलावा सदर अस्पताल के ही डॉ जितेंद्र चौरसिया का तबदला बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व डॉ नजमा खातून को बोकारो भेजा गया है।

Most Popular