जमशेदपुर। एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षक संघ का बैठक हुआ ।बैठक में सचिव प्रो पुरूषोत्तम प्रसाद ने नए सदस्य डॉ अख़ोरी कवीन्द्र कुमार एवं डॉ किरण दुबे का स्वागत किये ।सभी सदस्यों ने दोनों का स्वागत किये।सीनेट चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें डॉ अशोक कुमार झा को सर्वसम्मति से सीनेट मेंबर हेतु चयन किया गया।डॉ अख़ोरी कुमार ने नाम का प्रस्ताव दिया तथा प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद ने एवं सभी सदस्यों ने उनका समर्थन किया।चयनित सीनेट मेंबर से राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी विषयों में पीजी की पढ़ायी शुरू करने के लिए सीनेट बैठक में प्रस्ताव रखने का आग्रह किया गया जिसे सभी ने सहमति व्यक्त की।शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा मासिक कटौती को 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया गया साथ ही सभी सदस्य प्रत्येक माह 50 रुपये जमा कर संघ के माध्यम से मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. बिनोद कुमार, डॉ अजेय वर्मा, डॉ संचिता भई सेन, डॉ मौसूमी पॉल,प्रो विनय कुमार गुप्ता,प्रो अरविंद प्रसाद पंडित,प्रो संतोष राम, डॉ जया कच्छप उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रो बिनोद कुमार ने किया।