डॉ. अशोक कुमार पांडा ने संभाला सेल के निदेशक (वित्त) का कार्यभारवित्तीय रणनीति, नवाचार और पारदर्शिता के प्रतीक हैं डॉ. पांडा

KK Sagar
2 Min Read

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में डॉ. अशोक कुमार पांडा ने 30 अप्रैल, 2025 को निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया है। डॉ. पांडा ने 1992 में सेल में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया था। तब से अब तक वे विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

डॉ. पांडा को उनके वित्तीय और तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उनकी प्रोएक्टिव कार्यशैली के लिए जाना जाता है। उन्हें वित्तीय लेखांकन, लागत और बजट, बिजनेस प्लानिंग, राजकोष संचालन, टैक्सेशन और रणनीतिक प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता प्राप्त है।

अपने करियर के दौरान, उन्होंने सेल की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें डिलेवरेजिंग, लागत अनुकूलन, रेल मूल्य निर्धारण रणनीति, अचल संपत्ति बिक्री नीति और कर अनुकूलन जैसे प्रयास शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने ई-इनवॉयसिंग और डिजिटल इनवॉयसिंग जैसे डिजिटल उपायों को भी सफलतापूर्वक लागू किया है, जिससे सेल की पारदर्शिता और दक्षता में बढ़ोतरी हुई है।

कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों के अतिरिक्त, डॉ. पांडा सेल के कई संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। उन्होंने खनन, संयंत्र संचालन और परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों में भी योगदान दिया है। उनके इन प्रयासों के लिए उन्हें 2012 में ‘जवाहर पुरस्कार’ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया। वे युवा प्रबंधकों के लिए चेयरमैन ट्रॉफी के उपविजेता भी रह चुके हैं।

डॉ. पांडा ने देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं से कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं और व्यावसायिक बैठकों में भागीदारी करते हुए कंपनी के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण विकसित किया है। सेल जिस तरह से इस्पात क्षेत्र में नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा दे रहा है, उसमें डॉ. पांडा की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में सेल वित्तीय अनुशासन और व्यवसायिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर होगा।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....