मिरर मीडिया : धनबाद के SNMMCH में ऑर्थोपीडिक विभाग ने एक नयी सफल शुरुआत करते हुए Arthroscopic ligament reconstruction ऑफ़ knee joint किया।
इस ऑपरेशन में डॉ गौरव गुप्ता ऑर्थ्रोस्कोपी सर्जन के फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के नेतृत्व में उनकी टीम ने मुख्य भूमिका निभायी।[su_image_carousel source=”media: 51185,51184″ limit=”22″ crop=”none”]
जबकि ऑपरेशन टीम में डॉ भूषण, डॉ वीपी सिन्हा डॉ पप्पू मरांडी सहित अन्य लोग थे। वहीं एनेस्थीसिया विभाग के डॉ सीडी राम और डॉ पवन के संरक्षण में यह कार्य संपन्न हुआ। बता दें कि ऑपरेशन में कांमेड अमेरिका आधारित विश्वस्तरीय कंपनी के सामान का उपयोग किया गया।
इसके अतिरिक्त डॉ गौरव गुप्ता ने SNMMCH के आर्थोपेडिक्स विभाग को गेस्ट स्पीकर के रुप में संबोधित किया तथा अपने विचार विमर्श किया।