मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद चैप्टर, सहोदया कॉम्पलेक्स, के तत्वावधान में आज डीएवी स्कूल, कोयलानगर, धनबाद में आज सहोदया डे का आयोजन हुआ। सहोदया, धनबाद के संस्थापक चेयरमैन स्व. डा. जे के सिन्हा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष सहोदया डे मनाया जाता है। कार्यक्रम का आरंभ स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर व उन्हें यादकर किया गया। तत्पश्चात डा.शोभा सिन्हा व डीएवी के रिजनल ऑफिसर डा.के सी श्रीवास्तव ने स्व. डा.जे के सिन्हा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये, साथ ही सीटी कॉर्डिनेटर सह राजकमल स्कूल के प्राचार्य सुमंत मिश्रा व डीपीएस की प्राचार्या सरिता सिन्हा के अलावा विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में सहोदया के चेयरमैन एन एन श्रीवास्तव, वाईस चेयरमैन रविप्रकाश तिवारी व प्रमोद चौरसिया, कोषाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, सचिव संजीव कुमार साव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, हेंमत ठाकुर, रूना दूबे शामिल थें, जिनका कार्यक्रम में बहुमूल्य योगदान रहा।
कार्यक्रम में डा. श्रीवास्तव व डा. सिन्हा के अलावा शैलेंन्द्र कुमार सिंह, मदन कुमार सिंह, हेमंत ठाकुर, स्नेहलता व एस के सिन्हा आदि नें डा. सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन संजीव साव व सुरजित सेन कर रहें थे। कार्यक्रम के अंत में डा. शोभा सिन्हा जी नें अपने पति स्व. डा जे के सिन्हा जी की याद में सभी प्राचार्यों, उपस्थित सभी स्कूल के निदेशक, सचिव आदि को रिटर्न गिफ्ट में उपहार भी दिया ।